130 लोगो को लगा कोविड 18 प्लस में टीका। 

0
433

 

Impact 24 news

हाटा,कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

 

कोरोना वायरस से बचाव का सबसे बेहतर तरीका टीकाकरण ही है।  लोगो के लिए टीका सरकारी अस्पतालों पर निश्शुल्क लगाया जा रहा है। टीकाकरण कराने वालो की संख्या भी दिन‌ प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम में शनिवार को हाटा सीएचसी पर अंकुर वर्मा,मुस्कान वर्मा,निकिता,अमृता,अर्चना,अंकिता, मुकेश सहित 18 प्लस के 130 लोगो को कोरोंना से बचाव हेतु जहां टीके लगाए गए। वहीं 45 प्लस के 149 को‌‌ कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान 18प्लस के कोरोना लोगों में काफी उत्साह देखा गया।इस दौरान कामिनी विश्वकर्मा,नेहा गुप्ता,राजेश ओझा,डॉ आशुतोष मिश्र,टीपी सिंह,सत्यप्रकाश रावत,सीएचओ सपना पाल,जिया वर्मा,मनीषा,प्रीति सिंह,प्रियंका निषाद,चन्दरकेसरी गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता,विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here