प्रो.शोभा गौड़ ने शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता का कार्यभार ग्रहण किया। 

0
619

प्रो.शोभा गौड़ ने शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता का कार्यभार ग्रहण किया। 

 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 

गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता के रूप में प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही प्रौढ़ शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा के अध्यक्ष का भी प्रोफेसर एन.पी. भोक्ता ने उन्हें चार्ज सौंपा। पदभार ग्रहण के बाद शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता का चार्ज लेने के बाद पूर्व अधिष्ठाता प्रोफेसर एन.पी. भोक्ता के साथ उन्होंने कैम्पस में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर प्रोफेसर शोभा गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखते हुए इसके विकास और छात्रों के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।

प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ गोरखपुर विश्वविद्यालय और महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य होने के साथ विश्वविद्यालय के अलकनंदा महिला छात्रावास कि अभिरक्षिका भी हैं। प्रो.गौड़ ने 1996 में दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में लेक्चरर के पद पर शैक्षिक कार्य शुरू किया और वर्ष 2005 में विश्वविद्यालय में रीडर के पद पर नियुक्ति हुईं। प्रो. गौड़ के कुशल निर्देशन में 6 छात्र शोध कार्य पूर्ण कर चुके हैं, इनके कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित हैं। ये श्री फूलचंद गौड़ की सुपुत्री हैं और इन्होंने अपने शैक्षिक उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ,लखनऊ के एशो. प्रो० राजशरण शाही जी, प्रो० चंद्रशेखर ,प्रो. सुधा यादव, प्रो. रूसीराम महानंदा, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. आलोक गोयल ,डॉ. दुर्गेश पाल, पी.आर. ओ. महेन्द्र कुमार सिंह, अजय तिवारी, अमरनाथ दुबे, डॉ. मितु सिंह, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. निलामबुज सिंह, डॉ अभिलाषा कौशिक सहित कई विभागों के अध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष, कई महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक तथा विभाग के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here