रक्तदान करने से शरीर मे फिटनेस रहती है बरकरार- संतोष सहाय

0
556

रक्तदान करने से शरीर मे फिटनेस रहती है बरकरार- संतोष सहाय

 

डॉ. शशि कांत सुमन

मुंगेर, बिहार।

 

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में रेडक्रॉस के द्वारा संचालित ब्लड बैंक व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रेडक्रॉस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर रेडक्रॉस उप चैयरमैन संतोष सहाय के देखरेख में संचालित किया गया। मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर के प्रमंडल अध्यक्ष डॉ शशि कांत सुमन सहित 16 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडल अध्यक्ष डॉ शशि कांत सुमन ने कहा कि रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। बिहार में 10 लाख यूनिट की जरूरत होती है।आंकड़ों के अनुसार सूबे में 25 फीसदी लोगो को अपने जीवन मे रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आने की जरूरत है। रक्तदान महा दान है। रेडक्रॉस सोसायटी के उप चैयरमैन संतोष सहाय ने कहा कि रक्तदान करने से उच्च रक्तचाप की आशंका कम हो जाती है। प्रत्येक तीन माह के भीतर रक्तदान से शरीर का फिटनेस बरकरार रहता है। नियमित ब्लड डोनेट करने वाले कैंसर व दूसरी बीमारियों का खतरा कम रहती है। विधायक प्रणव कुमार ने लोगो को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामप्रीत सिंह, डॉ फैजुउद्दीन, डॉ डीपी यादव, टेक्निकल सुपरवाइजर संजय कुमार यादव, हेमंत सिंह, मृगनेंद्र कुमार शर्मा, विमल बंधु सिन्हा, सुनील साव, अशोक पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here