बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं – नसीम रब्बानी

0
333

बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं – नसीम रब्बानी

प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह

महुआ,वैशाली, बिहार।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन वैशाली इकाई की एक बैठक संगठन कार्यालय प्रांगण महुआ मे सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह एवं संचालन महुआ अनुमण्डल अध्यक्ष संजय कुमार झा ने किया।बैठक मे उपस्थित मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रब्बानी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।वहीं जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक सदस्यता बढ़ाने पर जोड़ दिया।बैठक मे पत्रकारों की आम समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।जिसमें आये दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार,मारपीट आदि घटना की घोर निन्दा कि गई।इस मौके पर बिहार सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, ग्रामीण, तहसील और जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को पेंशन मुहैया कराने एवं सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा मुहैया कराने की मांग करने संबंधी प्रस्ताव पारित किये गये।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन मांगों से संबंधित पत्र बिहार सरकार को भी प्रेषित किया जायेगा।बैठक में मुख्य रूप से मो. एहतेशाम पप्पु,संजीत कुमार, नरोत्तम कुमार, गोपाल कुमार, संजीव कुमार, पवन देव यादव, पारसनाथ सिंह, रंजीत कुमार, आशुतोष आनंद, विजय कुमार, अमरेश कुमार, राजू कुमार, मो.शौकत अली, अभिषेक कुमार, अभिजीत कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा,नरेश कुमार दीपक, एस.एस. यादव, अमित कुमार, जितेन्द्र चौधरी,अवनीश जी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here